IND vs AUS T20: भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे में गई हुई है. वहां टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही है. खेले जाने वाले 5 मैचों में से तीन मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने एक मैच और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच अपने नाम किया है. वहीं एक मैच नो रिजल्ट रहा था. अब दोनों टीम अपना चौथा मैच 6 नवंबर को खेलने के लिए उतरेगी. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में स्थित कैरारा ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी. वह सेफ जोन में चली जाएगी. भारतीय टीम इस खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करके मैच में 2-1 की बढ़त बनाना चाहेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस दोपहर 1:15 बजे होगा.
IND vs AUS T20: यहां देख सकते हैं लाइव
इस मुकाबले को सभी क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा सभी दर्शक इस मुकाबले को अपने फोन पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार एप पर लाइव देख सकते हैं.
IND vs AUS T20: अभी तक ऐसा रहा है रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में से 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से पहली मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी कर रही थी और बीच मैच में बारिश ने दखल दे दिया. जिसके बाद मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया. मैच में जीत दर्ज करते हुए टीम ने 1-0 से बढ़त हशील कर ली थी. जिसके बाद तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 2 नवंबर को खेला गया. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी नजर आई और मुकाबले को 5 विकेट से शानदार तरीके से अपने नाम की. इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-1 की बढ़त हासिल कर ली.


