Koderma: जिले के छतरबर गांव में 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक की पहचान 41 वर्षीय शंकर गुप्ता के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और विभाग से मुआवजे की मांग की। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी है। जिसकी सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधों पर ही थी।
Koderma: बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
मृतक शंकर गुप्ता के भतीजे अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब उनके चाचा रात का खाना खाने के बाद छत पर टहलने गए थे। हाईटेंशन तार उनके घर के छत के उपर से ही गया हुआ है, जो छत से काफी कम उंचाई पर है। टहलने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। जिससे उनकी वहीं पर मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा कई बार बिजली विभाग को तार को हटाने को लेकर शिकायत की गई थी। लेकिन बिजली विभाग ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा।
रिपोर्टः अमित कुमार