Koderma Junction: कोडरमा जंक्शन पर नशीला लड्डू खिलाकर 10 माह के बच्चे इब्राहिम का अपहरण। पीड़िता की FIR, मिर्जापुर GRP जांच में जुटी।
Koderma Junction कोडरमा: कोडरमा जिले में रेलवे यात्रा के दौरान नशाखुरानी और अपहरण का गंभीर मामला सामने आया है। अलीगढ़ स्थित ससुराल से कोडरमा जंक्शन आ रही एक महिला को नशीला लड्डू खिलाकर उसके 10 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है।
Koderma Junction: ट्रेन यात्रा के दौरान दिया गया नशीला लड्डू
पीड़िता मुन्नी अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति मो. राजू के घर अलीगढ़ से 10 माह के बेटे इब्राहिम को लेकर अकेली यात्रा कर रही थी। उसे कोडरमा जंक्शन पर उतरकर गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिहरा बिहरा स्थित अपने मायके जाना था। इसी दौरान ट्रेन में अज्ञात लोगों ने उसे लड्डू खिलाया, जिसके बाद वह बेहोशी की हालत में चली गई। होश आने पर उसका बच्चा गायब था।
Key Highlights
ट्रेन में नशीला लड्डू खिलाकर 10 माह के बच्चे का अपहरण
अलीगढ़ से कोडरमा जंक्शन आ रही महिला बनी शिकार
जीआरपी थाना मिर्जापुर में प्राथमिकी दर्ज
मानव तस्करी गिरोह या नशाखुरानी गैंग की आशंका
रेलवे पुलिस CCTV और सहयात्रियों से जुटा रही सुराग
Koderma Junction: कोडरमा जंक्शन पहुंचने पर हुआ अपहरण का खुलासा
जब ट्रेन कोडरमा जंक्शन पहुंची और महिला को होश आया, तब उसने अपने बेटे इब्राहिम को पास नहीं पाया। इसके बाद जीआरपी थाना मिर्जापुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Koderma Junction: मानव तस्करी गिरोह या नशाखुरानी गैंग की आशंका
गौरतलब है कि इससे पहले अंश और अंशिका अपहरण कांड में भी मिर्जापुर क्षेत्र के मानव तस्करों की संलिप्तता सामने आ चुकी है। इब्राहिम के अपहरण में भी उसी गिरोह की भूमिका है या फिर यह ट्रेन में सक्रिय किसी नशाखुरानी गिरोह की करतूत है, इसका खुलासा जीआरपी की जांच के बाद ही हो पाएगा।
Koderma Junction: जीआरपी की जांच तेज, गिरोह की तलाश जारी
रेलवे पुलिस ने मामले में विशेष जांच टीम गठित की है। संभावित रूट, ट्रेन के सहयात्रियों और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बच्चे की बरामदगी और अपराधियों की पहचान को लेकर ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है।
Highlights

