Koderma : कोडरमा के चाराडीह में रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 से सटे झुमरी तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुमों के बरवाडीह निवासी पप्पू कुमार के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक मृतक कुछ दिन पहले अपने ससुराल गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई थी।
Highlights
Koderma : कई दिनों से तनाव में था युवक
इसके बाद वह अपने घर भी लौटा था, लेकिन इस घटना के बाद वह मानसिक तनाव में था। पिछले दो दिनों से वह अपने घर में भी नहीं था। परिजन लगातार उसकी खोजबीन भी कर रहे थे। इसी बीच आज सुबह झुमरी तालाब में उसका शव देखे जाने की सूचना परिजनों को मिली।
ये भी पढ़ें- Bollywood : अब खूब होगी धन की वर्षा घर आई लक्ष्मी, खूब रोए रणवीर और दीपिका…
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसका शव पानी से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के भाई के मुताबिक घटना कैसे हुई यह किसी को नहीं पता है, लेकिन ससुराल में पिछले दिनों उसके साथ मारपीट की बात सामने आई थी।
कोडरमा से अमित कुमार की रिपोर्ट—