Koderma : रेलवे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी

Koderma : रेलवे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी

Koderma : कोडरमा के तिलैया बाईपास में एनएच फोरलेन के रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में लगे आरकेएस कंपनी के तीन मजदूर रेलवे के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गये.

इसमें एक मजदूर की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से जख्मी मजदूर को रांची रेफर किया गया।

  • आरकेएस कंपनी के तीन मजदूर रेलवे के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी
  • एनएच फोरलेन के रेलवे ओवर ब्रिज के पिलर निर्माण कार्य में लगे सेटरिंग का प्लाई खोलने के दौरान ये हादसा
  • इस घटना में एक बार फिर आरकेएस कंपनी की लापरवाही सामने आयी है।
  • प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से जख्मी मजदूर को रांची रेफर किया गया।

एनएच फोरलेन के रेलवे ओवर ब्रिज के पिलर निर्माण कार्य में लगे सेटरिंग का प्लाई खोलने के दौरान ये हादसा हुआ और प्लाई रेलवे के हाई टेंशन तार (25000 वोल्ट) के सम्पर्क में आ गया।

रांची रेफर किया गया मजदूर गिरिडीह का रहने वाला बताया जाता है।

इस घटना में एक बार फिर आरकेएस कंपनी की लापरवाही सामने आयी है।

 Koderma : रेलवे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी
Koderma : रेलवे हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन मजदूर बुरी तरह जख्मी

पूरे कार्य के दौरान कंपनी ने सुरक्षा मानको को नजरअंदाज कर मजदूरों से कम लिया जा रहा था।

मजदूर के हाथ में ना तो गल्ब्स थे, और ना ही पैर में जुते।

फोरलेन के निर्माण कार्य में कंपनी की ओर से कभी भी सुरक्षा मनको का ध्यान नहीं रखा गया,

जिसके फल स्वरुप आए दिन फोरलेन निर्माण कार्य में छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होते रहती है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

कोडरमा से कुमार अमित की रिपोर्ट

बुरी तरह जख्मी
Share with family and friends: