लोकतंत्र के महापर्व में कोडरमा के मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहें हैं

लोकतंत्र के महापर्व में कोडरमा के मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहें हैं

कोडरमा:  लोकतंत्र के महापर्व में कोडरमा के मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिख रहें हैं । झूमरी तिलैया के वृद्धा आश्रम और कोडरमा के परियोजना उच्च विद्यालय में ग्रीन बूथ बनाया गया हैं और इस बूथ को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया हैं।

इसके साथ ही बूथ पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया हैं जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सेल्फी खिंचवा रहें हैं और अपने सोशल साईट पर अपनी फोटो को अपलोड कर रहें हैं ।

वहीं इस ग्रीन बूथ पर मतदाताओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। बूथ को प्लास्टिक मुक्त के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेशों के साथ ग्रीन बूथ के थीम पर तैयार किया गया हैं ।

वहीं बूथ पर पहुँचने वाले मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा हैं । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि जिस तरह से अपने भविष्य के लिए आज लोग मतदान कर रहे हैं, इस तरह से उज्जवल भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखना भी आवश्यक है।

डीडीसी ऋतुराज ने बताया कि ग्रीन बूथ पर मतदाताओं की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है और तमाम सुविधाएं भी बहाल की गई है।

Share with family and friends: