Friday, July 18, 2025

Related Posts

5th Phase के मतदान में संतुष्ट दिख रहे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, न्यूज़ 22स्कोप से बात करते हुए कहा…

[iprd_ads count="2"]

पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। बिहार के पांच लोकसभा सीट हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी और मधुबनी में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। अभी तक के अपडेट के अनुसार सीतामढ़ी में सर्वाधिकत मतदान हुआ है। अभी तक की जानकारी के अनुसार सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पांचवें चरण के मतदान के दौरान हमारे संवाददाता अविनाश सिंह ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास से बातचीत की।

बातचीत के दौरान एच आर श्रीनिवास ने बताया कि वोटिंग अच्छी हो रही है। सभी बूथों पर मुलभुत आवश्यकतों की व्यवस्था की गई है। बारिश से बचने की व्यवस्था भी सभी बूथों पर की गई है। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु सुरक्षा का भी व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। उन्होंने अब तक वोटिंग से संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि मतदाताओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 2019 की तरह मतदान चल रही है।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ये Election नहीं आसां, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर, पढ़ें क्या है चुनौती

5th Phase 5th Phase 5th Phase

5th Phase