कोसी प्रमंडल का पहला अस्पताल जहां 11 रुपए में इलाज, दवा और जांच में भी भारी छूट

कोसी प्रमंडल का पहला अस्पताल जहां 11 रुपए में इलाज, दवा और जांच में भी भारी छूट

मधेपुरा : मधेपुरा सिंहेश्वर रोड में सबैला मिडिल स्कूल के पास बीएनवाई ट्रस्ट के द्वारा संचालित मां जानकी चैरिटेबल हॉस्पिटल कोसी प्रमंडल का पहला हॉस्पिटल है जहां 11 रुपए फीस लेकर इलाज किया जाता है और 70 प्रतिशत दवा में और 60 प्रतिशत सभी तरह की जांच में छूट दी जाती है। यही कारण है कि यहां इलाज कराने के लिए कोसी व सीमांचल क्षेत्र के सभी जिले के खासकर गरीब तबके के रोगी का तांता लगा रहता है। यूं कहें मां जानकी चेरिटेबल हॉस्पिटल गरीबों को कम खर्च में जीवन दान देने का काम कर रहा है।

बीएनवाई ट्रस्ट के अध्यक्ष कुणाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों को ये लगता है कि 70 प्रतिशत दवा में छूट एवं अन्य इतनी सुविधा कैसे दी जा रही है। हॉस्पिटल को क्या फायदा हो रहा है, कैसे हॉस्पिटल चल रहा है। उन्हें कहना चाहूंगा कि ये सब भरपाई बीएनवाई ट्रस्ट करता है। यादव ने कहा कि मधेपुरा में हम जन्में पले बढ़े और दवा व्यवसाय के क्षेत्र में इसी मिट्टी की कृपा से आगे बढ़े तो मेरा भी फर्ज बनता है कि यहां के लोगों के लिए कुछ करें। इसलिए बीएनवाई ट्रस्ट के द्वारा संचालित मां जानकी चेरिटेबल हॉस्पिटल के माध्यम से लोगों का सेवा करने का बीरा उठाया हूं।

यह भी देखें : 

उन्होंने मधेपुरा के सभी चिकित्सक व आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि वे भी यहां समय समय पर आकर उचित सलाह दें और अधिक से अधिक लोगों को यहां इलाज के लिए भेजें। ताकि गरीब तबके के लोगों को फायदा हो सके और कम खर्च में वे अपना इलाज करा सके। प्रेसवार्ता में पूर्व मुखिया सह जाप नेता अजीर बिहारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : घरेलू विवाद में सनकी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: