भागलपुर के कोसी नदी बरपा रही है कहर, मदरौनी के कई घरों में घुसा पानी

भागलपुर : भागलपुर में कोसी नदी ने भी अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी गांव कोसी नदी से घिर चुका है। दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है। हर वर्ष मदरौनी गांव के लोग बाढ़ का दंश झेलते हैं। कोसी के बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीण अब ऊंचे स्थानों पर जाने या घर की छत पर शरण लेने को विवश है। घरों में पानी प्रवेश करने के बाद पीने को पानी और शौचालय में भी परेशनी हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बांध नहीं रहने के कारण हर वर्ष मदरौनी के लोग कोसी की त्रासदी झेलते है। साधोपुर से सहोरा तक बांध निर्माण की मांग लगातार की जा रही है। फिलहाल जलस्तर बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है।

https://22scope.com/the-rising-water-level-in-bhagalpur-about-3-meters-below-the-ganga-warning-level/

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Share with family and friends: