Monday, July 28, 2025

Latest News

Related Posts

Ramgarh: गश्ती के दौरान सड़क पार करते वक्त ट्रक से कुचले गए गृह रक्षक सुरेंद्र मेहता, मौके पर ही मौत

Ramgarh: कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ फोरलेन पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गृह रक्षक सुरेंद्र कुमार मेहता की मौत हो गई। यह हादसा रात लगभग 2:00 बजे हुआ, जब वह शौच के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।

Ramgarh: गृह रक्षक को ट्रक ने रौंदा

घटना की जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र कुमार मेहता गश्ती दल 102 के सदस्य थे। हादसे के तुरंत बाद उनके साथ मौजूद गश्ती दल के अन्य जवानों ने उन्हें गंभीर अवस्था में रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नया मोड़ फोरलेन के पास स्थित एक झोपड़ी नुमा होटल में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया। इसी दौरान शौच के लिए निकले सुरेंद्र कुमार मेहता ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं गृह रक्षक सुरेंद्र कुमार मेहता की मौत पर पूरे जिले में शोक की लहर है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस लाइन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरा शोक व्यक्त किया है।

रामगढ़ से मोहम्मद एहसान मंजर की रिपोर्ट

Loading Live TV...
127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe