पटना : राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेद्र कुशवाहा और उनकी पार्टी की तरफ से आज पटना मिलर हाईस्कूल में ‘संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार’ महारैली का आयोजन किया गया है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि ‘संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार’ महारैली में भारी भीड़ सुबह से ही हो गई है। इसलिए मैं निर्धारित समय से पूर्व ही मंच पर पहुंच रहा हूं। बिहार के कोने-कोने से पटना पहुंचे आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं।
मिलर हाइस्कूल में कल्पना से भी ज्यादा भीड़ है – उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मिलर स्कूल ग्राउंड में आज तक ऐसी रैली हुई जिसका कल्पना आप कभी नहीं कर सकते थे। आरएलएम प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के इस रैली को चुनावी साल में इसे नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। बता दें कि कुशवाहा की पार्टी परिसीमन को लेकर लगातार अभियान चला रही है। पहली रैली 25 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में हुई थी। दूसरी रैली मुजफ्फरपुर में हुई। तीसरी रैली गया में आयोजित की गई।
कुशवाहा आज पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली कर रहे हैं
वहीं अब इस अभियान को राज्य स्तर पर ले जाने के लिए पटना में संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली होने जा रही है। इस रैली के जरिए कुशवाहा परिसीमन जैसे मुद्दे लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। एक तरह से केंद्र पर दबाव बनाने की रणनीति है। माना जा रहा कि यह रैली जरिए कुशवाहा ने ताकत दिखाने का भी काम किया है। विधानसभा चुनाव से पहले वे जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी पार्टी सिर्फ मुद्दों की राजनीति करती है। जनता के संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। आज पटना के मिलर स्कूल मैदान बिहार की सियासत का केंद्र बना रहा। अब सवाल यह है कि क्या उपेंद्र कुशवाहा की यह रैली वाकई परिसीमन की बहस को राष्ट्रीय स्तर पर जिंदा करती है या यह केवल राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन भर साबित होगी।
यह भी देखें :
आज का दिन ही रैली क्यूं
आपको बता दें कि बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया था कि पांच सितंबर का दिन खास रहेगा, यह दिन शिक्षक दिवस है। साथ ही यह इस मायने में खास है कि शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस भी है। शहीद जगदेव प्रसाद कुशवाहा समाज के बड़े नेता थे जिनकी हत्या कर दी गई है। जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के मौके पर बिहार में रैलियां होती रही है और इसलिए कुशवाहा ने इस दिन को चुना।
उपेंद्र ने तेजस्वी को बताया लफुआ
महारैली को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव को लफुआ कह दिया। तेजस्वी ने कुछ दिनों पहले पटना के मरीन ड्राइव पर रात में डांस किया था। इस पर तंज कसते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अपनी छवि को तो अच्छा रखिए, यह क्या लफुआ की तरह डांस करते हैं। नाचना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन सड़कों पर जिस तरह से लफुआ की तरह नाच रहे हैं, आपकी क्या छवि बन रही है?
CM नीतीश का नाम लिए बिना क्या दी सलाह?
उपेंद्र कुशवाहा जहां से भाषण दे रहे थे उसके पास में ही जदयू कार्यालय भी है। ऐसे में मंच से नीतीश कुमार या जदयू का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मैं आज भी मंच से कह रहा हूं… बाउंड्री वॉल के पीछे पार्टी कार्यालय में बैठे हुए लोग सुन रहे होंगे, मैं कहना चाहता हूं कि उत्तराधिकारी उसी विरासत का होना चाहिए जिस पार्टी को कोई भी आगे बढ़ाना चाहता है। समय रहते अगर नहीं तय हुआ तो शोषित समाज दल जिस रूप में समाप्त हुआ नुकसान उस रूप में भी हो सकता है। बता दें कि उपेंद्र यहां नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को उत्तराधिकारी बनाने की बात कर रहे थे।
यह भी पढ़े : समस्तीपुर पहुंचे पूर्व RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, किया कई योजनाओं का…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights