आरा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत भेल डुमरा में मंगलवार की सुबह खेत पटवन करने गए मजदूर की जर्जर तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. बता दें कि मृतक की पहचान धुमड़ा निवासी अशोक कुमार है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से तार टूट कर गिरा हुआ था. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही से मजदूर की मौत हुई है. उनके परिवार को नौकरी और मुआवजा दी जाए नहीं तो सड़क जाम करने की बात कही है.
रिपोर्ट : नेहा गुप्ता