जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में छपरा के दीपक यादव शहीद हो गए हैं। दीपक यादव लौंवा कला गांव के रहने वाले थे और जम्मू के अनंतनाग में आर्मी के फास्ट पारा स्पेशल फोर्स के हवलदार थे। शनिवार को अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दीपक समेत दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए। शहीद दीपक के पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही लौंवा कला गांव में मातम छा गया। गांव वाले शोक में डूब गए हैं।
अनंतनाग में शहीद हुए दीपक
दीपक यादव के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जो अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। लौंवा कला गांव निवासी और विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने दीपक की शहादत पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मेरे गांव का एक लाल देश के काम आ गया। देश सेवा के लिए दीपक का ये बलिदान देश के लोग एक गौरवशाली क्षण के रूप में याद करेंगे। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। घने जंगल में छिपे आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। सेना ने अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह भी पढ़े : बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत
यह भी देखें :