पटना : बीजेपी के राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पटलवार किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का बात सुशील कुमार मोदी जान रहे हैं शायद उनसे बात हुआ होगा। जो भी कुछ कह रहे हैं वह ज्योतिष नहीं है। इंडिया गठबंधन में सब ऑल इज वेल है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि तीन सप्ताह में सभी सीटों का बटवारा होगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जदयू में टूट वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह का अपना टीआरपी है। वे अपने टीआरपी पर चलते हैं कुछ बोलना है, इसलिए बोलते रहते हैं। ललन सिंह ने कहा कि ढाई किलो मटन खुद खाते हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम प्रस्तावित हुए जाने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि शायद आपको बताया गया होगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने स्पेशली आपसे बात किया है तो कोई और बात होगी। बीजेपी का मनोबल हाई है। इसलिए लोकतंत्र का धजिया उड़ा रहे हैं। संसद में विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि दो लोग जो संसद में घुसे वह आखिर कैसे घुसे।इसका गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें। गृह मंत्री को लोकसभा में आकर बयान देने में शर्मिंदगी शामिल हो रही है। विपक्ष जब मांग कर रहा तो 150 सांसदों को निलंबित कर रहे हैं। लोकतंत्र की उनकी यही परिभाषा है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट