पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मंत्री मदन सहनी ने पटना के प्रदेश कार्यालय में विशेष कॉन्फ्रेंस किया। मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार के सामने अपने साथ और अशोक चौधरी के विवाद पर बोले की ऐसी कोई बात नहीं है। यह मीडिया की उपज वाली खबर है। उन्होंने कहा कि कुछ गोदी मीडिया जो बेवजह खबरों को चला रहे हैं। उनके डायरेक्टर गृह मंत्री अमित शाह है। वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद सुशील कुमार मोदी पर भी जमकर बरसे।
वहीं उन्होंने साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड नहीं जाएगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि लाल यादव और नीतीश कुमार की आज की मुलाकात ने यह साफ कर दिया है की गोदी मीडिया की खबर बेवजह है। नीतीश कुमार और लालू यादव महागठबंधन के स्तंभ हैं। नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी पार्टी को एक मंच पर लाया है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के वह प्रतीक हैं।
आफताब आलम की रिपोर्ट