Patna– बड़का झुठा पार्टी- लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर रेलवे किराया की वृद्धि और अव्यवस्था को लेकर रेलवे निशाने पर हैं, इस बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश जारी है, लेकिन इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भाजपा पर लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं से हवाई यात्रा में मनमाना किराये की वसूली करने का आरोप लगाया है.
ललन सिंह ने दुहराया बड़का झुठा पार्टी है भाजपा
राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बड़का झुट्ठा पार्टी की पोल खुल गई, इसके साथ ही ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वह भाषण शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि
हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में घूमता है, ललन सिंह ने लिखा है कि
आखिर वह हवाई चप्पल वाला कहां हवाई जहाज में घूम रहा है.
आस्था के इस महापर्व में भी केन्द्र सरकार लोगों को लूटने में लगी है.
रेलवे और हवाई जहाज के किराये में दोगनी वृद्दि कर दी गयी है. बच्चे तक की कीमत वसूली जा रही है.
छठ पर्व भी अपनी ठगी से बाज नहीं आया केन्द्र- लालू
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने भी केन्द्र सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा है कि कि छठ पर्व पर भी केन्द्र अपनी ठगी से बाज नहीं आ रहा है.
ट्रेनों में कुव्यवस्था और गंदगी का साम्राज्य फैला है.
राजधानी का किराया लेकर साधारण ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है.