पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव पर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में यात्रा पर हैं, लेकिन उनका उद्देश्य केवल जनसंपर्क नहीं, बल्कि फर्जीवाड़े की जमीन तैयार करना है। मतदाता सूची में ऐसे नाम जुड़वाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो भारत के नागरिक ही नहीं हैं।
बिहार के जनता को गाली देने वालों के साथ गले मिल रहे हैं तेजस्वी – ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि आज हम देख रहे हैं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहार में घूम रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या ये वहीं नेता नहीं हैं जिन्होनें बिहारियों का अपमान किया है? आज वहीं तेजस्वी यादव उन लोगों से गले मिल रहे हैं। बिहार की जनता जानना चाहती है, क्या सत्ता की लालच में अब बिहारियों का आत्मसम्मान गिरवी रख दिया गया है? बिहार के लोग अपने सम्मान की रक्षा करना जानते हैं। जो लोग बिहारी अस्मिता को कुचलते हैं, उन्हें बिहार की जनता जवाब देना भी जानती है।
यह भी पढ़े : ललन सिंह का लालू यादव पर तीखा हमला, कहा- पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त…
Highlights