Lakhisarai के लाली पहाड़ी को दिलाई जाएगी पर्यटन की पहचान, कार्यक्रम में आयोजित

Lakhisarai

लखीसराय: महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं बिहार कला दिवस के अवसर पर लखीसराय के लाली पहाड़ी पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, जिले में सोशल मीडिया पर सक्रिय युवा, छात्र छात्राएं समेत अन्य लोगों ने शिरकत किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लाली पहाड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में एक पहचान दिलाना था। साथ ही लाली पहाड़ी की महत्ता एवं लखीसराय के पर्यटन में इस स्थल के योगदान को आम जनों तक पहुंचाना है।

बता दें कि लाली पहाड़ी बौद्ध सर्किट का एक भाग है। यहां श्रीमद धम्म विहार के नाम से एक मुहर भी प्राप्त हुआ था। यहाँ पर्यटकों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली की व्यवस्था, रैंप, सीसीटीवी, रंग बिरंगी लाइट तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। लाली पहाड़ी के साथ क्रिमिला पार्क को भी व्यवस्थित करने की कवायद की जा रही है ताकी इस स्थल को बिहार के पर्यटन मैप पर एक महत्वपूर्ण पहचान दिलाई जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति पंडित कुमार मर्दुर ने की।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Waqf Board कांग्रेस की नाजायज औलाद, गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा…

Lakhisarai Lakhisarai Lakhisarai

Lakhisarai

Share with family and friends: