Thursday, July 3, 2025

Related Posts

लालू ने नीतीश-मोदी को बताया ‘डिलीवरी बॉय’, कहा- बिहार की गलियों में झूठे वादों की…

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय और कई अन्य जगहों पर मंगलवार यानी एक जुलाई को एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दोनों दिख रहे थे। दोनों नेताओं...

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) कार्यालय और कई अन्य जगहों पर मंगलवार यानी एक जुलाई को एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दोनों दिख रहे थे। दोनों नेताओं की साथ में तस्वीर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की गई कि एनडीए में कोई खटपट नहीं है। इस बीच आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे - लालू यादव
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर अपने पोस्ट में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि चुनाव के वक्त बिहार की गलियों में झूठे वादों की फ्री डिलीवरी करने वाले जुमलेबाज अब खूब घूमेंगे। तस्वीर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार को डिलीवरी बॉय बनाकर दिखाया गया है।
'एक के बैग में अच्छे दिन दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा'
वहीं लालू यादव की ओर से शेयर की गई तस्वीर पर लिखा गया है कि झूठे वादों की फ्री डिलीवरी। बिहार की गलियों में दो डिलीवरी बॉय देखे गए। एक के बैग में अच्छे दिन और दूसरे के बैग में विशेष राज्य का दर्जा, 10 साल से डिलीवरी पेंडिंग है, लेकिन दोनों कह रहे ऑर्डर तो कंफर्म है।
चुनाव से पहले NDA और महागठबंधन दोनों ओर से लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है
आपको बता दें कि चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर दिन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते रहते हैं। नीतीश कुमार के 20 साल के कामकाज पर भी सवाल उठाते रहते हैं। अब लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है। 'अच्छे दिन' और 'विशेष राज्य' को लेकर अब लालू यादव ने सीधा हमला किया है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने आयोग पर उठाए कई सवाल, चुनाव से पहले पुनरीक्षण का फैसला कितना सही है?

विवेक रंजन की रिपोर्ट