सुपौल: एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत एनडीए के नेता शुक्रवार को सुपौल पहुंचे जहां उन्होंने अपने गठबंधन कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर चुनावी मोड में जाने का निर्देश दिया। इस दौरान एनडीए के नेताओं ने विपक्ष पर भी जम कर हमला किया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि अबकी बार हम 225 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि विपक्ष का सफाया हो जायेगा।
विपक्ष के पास न तो कोई विजन है और न ही कोई नेतृत्व। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है कि विश्व हमसे हाथ मिलाने के लिए तैयार है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज विपक्ष का लार टपक रहा है कि वे कब सत्ता की नाव में सवार हों लेकिन नीतीश कुमार ने उनका कान पकड़ कर नीचे उतार दिया है। जब जब लालू परिवार सत्ता में आया है तब तब राज्य में भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है।
वही मंत्री विजेंद्र यादव ने विपक्ष की तुलना महाभारत के कौरवों से करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के 5 पांडव बिहार में विपक्ष का नामोनिशान मिटा देंगे। नरेंद्र मोदी कृष्ण की भूमिका में हैं, जो हमें विजयी बनाएंगे। विकसित बिहार का सपना केवल एनडीए ही पूरा कर सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nalanda की गोल्डी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, थाईलैंड में जीता था गोल्ड और कांस्य
सुपौल से अजय कुमार की रिपोर्ट
Lalu Family Lalu Family Lalu Family
Lalu Family
Highlights