पटनाः लालू प्रसाद यादव दिल्ली के रवाना हुए. इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने पटना एयरपोर्ट पर बयान दिया. लालू प्रसाद ने कहा कि ब्लड टेस्ट कराने में दिल्ली जा रहा हूं. क्योंकि यह जांच दिल्ली में ही होता है. उन्होंने कहा कि जांच कराने के बाद लौट कर आऊंगा और फिर बैंगलोर जाऊंगा विपक्षी एकता की बैठक में सम्मिलित होने. जहां नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी करनी है. लालू ने कहा कि मेरे आने से बीजेपी को चिंता हो चुकी है. वहीं तेजस्वी पर सीबीआई द्वारा चार्जशीट दायर करने के मामले पर लालू ने कहा कि कितने चार्जशीट आते रहे हैं.