दिल्ली : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक शुगर लेवल में गिरावट होने के कारण शुक्रवार को उन्हें दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शुक्रवार को लालू प्रसाद की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, इस वजह से उन्हें नई दिल्ली के एम्स में शिफ्ट कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत अब स्थिर है. भर्ती होने पर उन्हें बुखार के साथ कमजोरी महसूस हो रही थी.
पारिवार के लोगों को कहना है कि राजद प्रमुख का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था. उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. लिहाजा आनन फानन एम्स में भर्ती कराया गया. लालू प्रसाद गुरुवार को पटना से दिल्ली लौटे थे. शुक्रवार को राजद की बैठक को उन्हें भी वर्चुअली संबोधित करना था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण वह बैठक में वर्चुअली भी शामिल नहीं हो सके. उन्हें बुखार भी था. साथ ही, चक्कर भी आ रहा था.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव को बुखार और यूरिन में संक्रमण की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया है. एम्स के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एम्स की इमरजेंसी में लाया गया. इसके बाद उनकी कई जांच भी की गई, इसके पहले भी दिल और किडनी की बीमारी के कारण लालू प्रसाद यादव को एम्स में भर्ती कराया गया था. उस वक्त वो लंबे समय तक भर्ती रहे थे. बता दें की लालू प्रसाद यादव 22 नवंबर को दिल्ली से पटना पहुंचे थे और 23 नवंबर को उनकी सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई थी. जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तारीख तय की है. अस्वस्थ होने के कारण गुरुवार को लालू प्रसाद यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट : शक्ति
BREAKING : लालू प्रसाद यादव दोषी करार, डोरंडा कोषागार मामले में 21 फरवरी को सुनायी जायेगी सजा