Lalu करते थे अपराधियों की पंचायती
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष विपक्ष के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय नेताओं का भी बिहार दौरा शुरू हो गया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंचे जहां उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बिहार से संबंध रखने वाले सभी केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। शिवराज सिंह चौहान रविवार को भी बिहार में थे और उन्होंने दरभंगा में मखाना किसानों से मुलाकात की थी। मंगलवार को भी केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल हुए तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी लालू यादव समेत पूरे विपक्ष पर जम कर हमला किया।
Highlights
Lalu करते थे अपराधियों की पंचायती
नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मामले में Lalu के बयान पर कहा कि सवाल ही नहीं है। विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जायेगा। उनके कार्यकाल में खुलेआम अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। लालू जी के यहां अपराधियों की पंचायत होती थी। उनके साले ने ही कहा कि Lalu के आवास में अपराधियों की पंचायती होती थी। बिहार की जनता को एनडीए और मुख्यमंत्री पर भरोसा है। बिहार के लोग अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य चाहते हैं। लोग एक बार फिर एनडीए को ही सत्ता सौंपेंगी।
PMCH के शताब्दी समारोह में जेपी नड्डा ने की सीएम की तारीफ, कहा ‘मैंने देखा है बदलता बिहार…’
नीतीश ही हैं नेता
इस दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि आज हमारे नेता के रूप में नीतीश जी हैं और हम उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में आने के सवाल पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अपने पिता के काम के संबंध में अगर वे बता रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है। नीतीश कुमार के काम की सराहना तो पूरा राज्य कर रहा है। बिहार का विकास जिस गति से हो रही है उसमें और भी गति आएगी। वहीं निशांत के राजनीति में आने पर स्वागत करने के सवाल को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने टाल दिया।
घोटाला किया तो कार्रवाई तो होगी
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लैंड फॉर जॉब मामले में Lalu परिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी होने के मामले में कहा कि यह काम बिल्कुल ही कानून के खिलाफ है। यह जगजाहिर हो चुका है कि उन्होंने नौकरी के बदले जमीन लिया है, आपने भ्रष्टाचार किया है। ऐसे लोगों को कानून सजा दिलाने के लिए कार्रवाई करती है। कानून के हाथ लंबे होते हैं, कानून कार्रवाई कर रही है। जो जैसा कर्म करेगा वैसा फल भगवान देगा। वे गीता और रामायण जलवाते हैं, अगर पढ़े हुए होते तो फिर इस तरह का घोटाला नहीं करते।
Nishant ने तेज प्रताप के ऑफर पर किया पलटवार, ‘आयेंगे राजनीति में’ के सवाल पर…
राजद और Lalu के कार्यकाल में बिहार में जो जंगलराज स्थापित हुआ था उस दौरान बिहार से लोगों ने पलायन किया। बिहार से उद्योग धंधे सब खत्म हो गये। बिहार में अपराध का राज कायम हो गया। Lalu के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार में इतने घोटाले हुए कि बिहार की पहचान घोटाला बन गया। अब तेजस्वी यादव भी अपने पिता का अनुसरण कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PMCH बन रहा विश्वस्तरीय, शताब्दी समारोह में CM ने कहा ‘हमारा विशेष लगाव…’
पटना से महीप राज की रिपोर्ट