पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपना इलाज करवा कर सिंगापूर से वापस पटना लौट चुके हैं। पटना वापस आते ही लालू यादव एक बार फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। लालू यादव ने पटना पहुंचते ही एक तरफ जातीय गणना करवाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया तो दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं की बैठक बुधवार को बुलाई है।
लालू यादव की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लालू यादव ने बैठक में सभी विधायक, सांसद, एमएलसी के साथ ही बिहार झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों को भी बुलाया है। माना जा रहा है कि लालू यादव ने यह बैठक झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव और बिहार में तेजस्वी की आभार यात्रा के मद्देनजर बुलाई है। हालांकि लालू यादव के इस बैठक को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई है कि लालू यादव कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। बैठक बुधवार की दोपहर राबड़ी आवास में की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- देश के Farmers को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात: मंगल पांडेय
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Lalu Yadav Lalu Yadav
Lalu Yadav
Highlights