ललुआ विकास हत्याकांड का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

ललुआ विकास हत्याकांड का खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

मोतिहारी : ललुआ विकास हत्याकांड का खुलासा हुआ है। प्रेम-प्रसंग में हत्या हुई थी। हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जबकि दो की तलाश जारी है। पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ मध्य विद्यालय के पास बोरा में कस कर शव फेंका गया था। जिस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का सफल उद्भेदन कर लेने का दावा किया है।

सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2024 की अहले सुबह लोगों की सूचना पर घोड़ासहन पुलिस ने ललुआ टोला से साइकिल पर लदा बोरे में शव बरामद किया था। शव की पहचान नईमुईया निवासी रामजी साह के 20 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार उर्फ विक्की इंटर के छात्र के रूप में किया गया था। वहीं परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर घोड़ासहन थाना में एक कांड भी दर्ज किया गया था। जिसमें पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें वैज्ञानिक व तकनिकी अनुसन्धान के क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं हत्याकांड में मृतक को अपने बहन के सहेली सह प्रेमिका से बुला हत्या किया गया था। हत्या के दिन प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। यहां बताते चले कि मृतक विकास कुमार हत्यारा विकास कुमार के बहन से प्यार करता था।  साथ ही मृतक के प्रेमिका की सहेली से मृतक एवं हत्यारा दोनो को प्यार हो गया था। गिरफ्तार हत्यारा की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के विकास कुमार और पिता प्रभु साह निमोईया गॉव के रूप में किया गया। जिसे कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

यह भी देखें :

छापेमारी टीम में सिकरहना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, छौड़ादानो पुनि धनंजय कुमार, घोड़ासहन पुनि अनुज कुमार पांडेय, घोड़ासहन परि पुअनि विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी सअनि भानु प्रताप द्विवेदी, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी सिपाही लव कुमार सिंह और घोड़ासहन थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़े : सवारी के साथ नहर में गिरा ईं-रिक्शा, दो लड़की गंभीर रूप से घायल

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: