Saturday, August 9, 2025

Related Posts

CM नीतीश के गृह क्षेत्र में लालू का भक्त, कहा ‘शादी में हमारे भगवान नहीं आयेंगे तब तक…’

पटना: इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है और अक्सर इन दिनों शादी वाले घरो में कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि वह चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राजधानी पटना में जहां एक युवक ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को ही अपना भगवान बना लिया और शादी की कार्ड पर भगवान गणेश की जगह लालू यादव का फोटो लगाया। CM 

इतना ही नहीं शादी कार्ड पर जहां वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ… वाला श्लोक लिखा होता वहां उसने तेज-तेजस्वी जिंदाबाद, लालू-राबड़ी जिंदाबाद लिखवाया। इसके साथ ही कार्ड पर स्वस्तिक के चिह्न की जगह राजद का चुनाव चिह्न लालटेन का फोटो लगाया है। युवक अपनी शादी का कार्ड बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पहुँचाने आया था। CM CM CM CM CM 

यह भी पढ़ें – रणदीप सिंह सुरजेवाला का NDA पर हमला, कहा- जातिगत जनगणना से विपरीत है BJP का DNA…

इस दौरान न्यूज़ 22स्कोप से खास बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत दूल्हा रविश पेरियार ने बताया कि लालू यादव गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भगवान के समान हैं। 1990 के पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को चप्पल पहनने में भी परेशानी होती थी। लालू जी हमारे हमारे दिल भगवान के रूप में हैं। हमने आज तक किसी भगवान को नहीं देखा लेकिन भगवान के रूप में मां बाप और लालू जी को देखा।

लालू जी गरीबों के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं। उसने कहा कि पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को बढ़ावा नहीं दिया जाता था लेकिन कर्पूरी जी ने पहले आरक्षण दिलाया और लालू जी हमेशा ही कर्पूरी जी के आदर्शों को मानते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करते रहे हैं। दुल्हे ने कहा कि हमारी शादी 1 जून को होनी है और जब तक शादी के दिन लालू जी या उनके परिवार के कोई सदस्य मेरी शादी में नहीं आयेंगे तब तक मैं अपना वरमाला तक नहीं करूंगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  CPM MLA सत्येंद्र यादव का BJP पर तंज, कहा- मेहुल चोकसी का औलाद हैं…

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe