पटना : लालू का किडनी ट्रांसप्लांट आज सिंगापुर में हो रहा है. परिवार के कई सदस्य पहले से ही सिंगापुर (Singapore) में मौजूद हैं. किडनी डोनेट (Kidney Donate) करने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले तक खुद रोहिणी आचार्य...
पटना : लालू का किडनी ट्रांसप्लांट आज सिंगापुर में हो रहा है.परिवार के कई सदस्य पहले से ही सिंगापुर (Singapore) में मौजूद हैं.किडनी डोनेट (Kidney Donate) करने और अस्पताल में भर्ती होने से पहले तकखुद रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पल पल की जानकारी दे रही थीं.अब अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बहन और सांसद डॉक्टर मीसा भारती (Misa Bharti) नेबड़ा अपडेट दिया है. मीसा भारती ने ट्वीट कर फोटो शेयर की है.बताया है कि रोहिणी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है.https://twitter.com/MisaBharti/status/1599652929069543424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599652929069543424%7Ctwgr%5E760bd88aaed28c3d32aa0e941b57accb1bca0ebb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fbihar%2Flalu-yadav-kidney-transplant-rohini-acharya-operation-successful-big-update-about-lalu-prasad-2274496लालू का किडनी ट्रांसप्लांट : मीसा भारती ने ट्वीट कर दी जानकारीमीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा- "छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. अभी आईसीयू में हैं." लालू के बारे में लेटेस्ट अपडेट देते हुए मीसा भारती ने लिखा कि अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है. वहीं मीसा भारती ने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ भी एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो के कैप्शन में मीसा भारती ने लिखा- "आप सब की शुभकामनाओं के लिए कोटि कोटि आभार!"किडनी डोनेट से पहले रोहिणी ने दिखाया हौसलारोहिणी आचार्य ही लगातार ट्वीट कर तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं और एक तरह से पल-पल की जानकारी भी दे रही हैं. चाहे अस्पताल से तस्वीर की बात हो लालू के एयरपोर्ट पहुंचने की वह ट्विटर पर लोगों के इससे जुड़े अपडेट्स दे रही हैं. सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी ने फिर ट्वीट किया.सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में होगा लालू का किडनी ट्रांसप्लांटरोहिणी आचार्य ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जो अस्पताल की हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और रोहिणी आचार्य को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक." रोहिणी के इस हौसले को देखकर ट्विटर पर लोग जमकर शुभकामना देने लगे.लालू का किडनी ट्रांसप्लांट : कई शुभचिंतक पहुंचे सिंगापुरइधर, लालू प्रसाद यादव के ऑपरेशन से पहले कई शुभचिंतक सिंगापुर पहुंचे हैं. इसके अलावा परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी सांसद डॉ. मीसा भारती भी पहुंचीं हैं. इसके अलावा पूर्व विधायक भोला यादव भी सिंगापुर पहुंचे हैं.Highlights