Sunday, August 10, 2025

Related Posts

लालू का बीजेपी पर तंज, कहा- देश की जनता नहीं करेगी माफ, ये लाना चाहते हैं तानाशाही

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। लालू यादव ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कार्रवाई करने की बजाय इसके बदले उन्हें ईनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले चाहते क्या हैं। इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों से समस्या क्या है। संविधान बदल ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। ये लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते हैं। संविधान की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो इस देश के दलित, पिछड़ा और गरीब लोग मिलकर इनकी आंख निकाल लेंगे।

राजद सुप्रीमो ने आगे कहा कि बार-बार संविधान बदलने की बात कर ये क्या साबित करना चाहते हैं। हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी ऐरे गैरे बाबा ने नहीं। लोकतंत्र में यकीन रखने वाले इस देश के न्यायप्रिय, अमनपसंद और दलित-पिछड़े तुम्हें औकात में ला देंगे। तुम कौन होते हो, संविधान बदलने वाले। देश की जनता माफ नहीं करेगी, ये तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है।

यह भी पढ़े : तेजस्वी का चिराग पर तंज, कहा- बांग्ला व पार्टी छीन गई, अकड़ पहले जैसा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe