लैंड फॉर जॉब मामला : कोर्ट में हुई सुनवाई, जमा हुआ पासपोर्ट

दिल्ली : लैंड फॉर जॉब मामले में आज यानी गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई।  कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपियों की तरफ से यह कहा गया कि जो सीबीआई की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है उससे जुड़े कई दस्तावेज उन्हें नहीं अभी नहीं मिले हैं। इसलिए अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। इस मामले में शामिल सभी आरोपी अपना-अपना पासपोर्ट जमा कर दिए हैं। साथ ही आज सुनवाई के दौरान सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने जांच एजेसी सीबीआई को चार्जशीट से जुड़े तमाम दस्तावेज आरोपियों को जल्द से जल्द मुहैया करने का आदेश दिया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई हुई थी। जिसमें  राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती समेत अन्य आरोपितों को कोर्ट ने राहत भी दी थी। साथ ही लालू परिवार के साथ अन्य आरोपियों को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।

एसके राजीव की रिपोर्ट 

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: