पटना: गांधी मैदान में पटना पुस्तक मेला 2024 की शुरुआत शुक्रवार 6 दिसंबर से हो रही है। पुस्तक मेला में आमजनों की सुविधा के लिये राजस्व विभाग द्वारा एक स्टॉल लगाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनता को विभाग द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी और सुविधा प्रदान करना है। पुस्तक मेला घूमने आने वाले लोग यहाँ राजस्व विभाग द्वारा प्रदत सेवाओं की जानकारी ले सकते हैं। स्टॉल पर आनेवाले लोग अपने गांव का नक्शा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही यहां जमाबंदी पंजी एवं राजस्व दस्तावेजों की डिजिटाइज्ड प्रति प्राप्त करने समेत कई तरह की सुविधायें भी विभाग द्वारा प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा सीएसआरएस, चकबंदी एवं म्यूनिसिपल सर्वे के नक्शों के प्राप्ति की सुविधा तथा निर्धारित शुल्क पर राजस्व विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।
मेला घूमने आनेवाला कोई भी रैयत 10 रूपये की पर्ची पर अपना डिटेल्स यानि खाता, खेसरा, गांव का नाम, राजस्व थाना नंबर, अंचल और जिला का नाम भरकर तथा 150 रूपये प्रति शीट के हिसाब से भुगतान करके अपने गांव का नक्शा हासिल कर सकता है। राजस्व विभाग द्वारा आमजनों से यह अपील की गई है कि नागरिक जब भी पटना बुक फेयर में आएं, तो राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का अवश्य दौरा करें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Project Based Learning के तहत मासिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू
Patna Book Fair Patna Book Fair Patna Book Fair
Patna Book Fair