Ranchi – झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को Land Scam Case में झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायाधीश नवनीत कुमार की खंडपीठ ने ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन और ईडी के पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था ऐसे में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुना दिया है और हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में रिट क्रिमिनल याचिका दाखिल की थी और अपनी गिरफ्तारी को चैलैंज करते हुए ईडी की कार्रवाई को गलत और अवैध बताने के साथ-साथ राजनीति से प्रेरित होकर की जाने वाली कार्रवाई बताया था।
Also Read : Land Scam Case – कल होगा हेमंत का फैसला
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को मिलेगी राहत या बढ़ेगी मुश्किलें ! झारखण्ड हाई कोर्ट का फैसला आज