Land Scam Case – पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर कल झारखंड हाई कोर्ट का फैसला आएगा। कल सुबह 10:30 बजे हाईकोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।
मामले पर 28 फरवरी को दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। मामले पर कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत ने फैसले को सुरक्षित रखा है।
बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई को गलत और अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन गिरफ्तार किया था। जिसके बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।