सेंटरिंग खोलने के दौरान मकान मालिक और मजदूर की मौत

सेंटरिंग खोलने के दौरान मकान मालिक और मजदूर की मौत

गोपालगंज : गोपालगंज में निर्माणाधीन शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान जहां मकान मालिक और एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं बचाव करने गए दो युवक अचेत हो गए। बेहोशी की हालत में दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गभीर बताई जा रही है। घटना मांझागढ़ के फुलवरिया गांव की है। मृतक का नाम सुधीर दुबे और फेंकू मिस्त्री है।

ग्रामीणों के मुताबिक, मांझा थाना के फुलवरिया गाव में सुधीर दुबे अपने निर्माणाधीन घर में शौचालय का टंकी बनवा रहे थे। उसी दौरान शौचालय के टंकी का सेंटरिंग खोलने के लिए अंदर घुसे सुधीर दुबे और राज मिस्त्री फेंकू की दम घटाने से मौत हो गई। अंदर घुसे दोनों लोगों को बचाव करने गए दो युवक कुलदीप कुमार और अंकित कुमार भी बेहोश हो गए। इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मांझा पुलिस ने जेसीबी के मदद से सभी लोगों को बाहर निकाला।

आपको बता दें कि ग्रामीणों के मदद से कुलदीप कुमार और अंकित कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मांझा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बहरहाल, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़े : नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप, सभी आरोपी फरार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share with family and friends: