बाघमाराः बारिश के कारण कोयलांचल क्षेत्र में आये दिन भू-धसाव की घटना सामने आ रही है. बाघमारा के जोगता में पिछले दिनों जहां एक मंदिर सहित तीन घर भू-धसाव के कारण जमींदोज हो गए. वहीं आज फिर जोगता में ही भू-धसाव कि एक घटना में मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो गया है. यह घटना जोगता थाना क्षेत्र के 22/12 तेतुलमूड़ी बस्ती की है. घटना के कारण मस्जिद की दीवारों पर पड़ी दरारें साफ देखी जा सकती है. अब तो इस मस्जिद में नमाज अदा करना भी जनलेवाहो सकता है.
घटना के कारण बस्ती में दहशत का महौल है. बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना साल 2000 से ही झेल रहे हैं. 35 रैयतों के साथ लगभग 500 घर की ऐसी कोई दीवारें नहीं है, जिनपर दरारें नहीं देखी जा सकती है. बस्ती के लोग लंबे समय से भय के साए में जीने को मजबूर हैं. यहां तक कि इस बस्ती के मुख्य सड़क के बीचोंबीच भूधसाव हो चुका है, जिससे सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लोग बस्ती में आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हैं.
इन घटना की जानकारी स्थानीयों ने बीसीसीएल प्रबंधन को दी. लेकिन जिम्मेदारों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसके विपरीत बीसीसीएल प्रबंधन ने मामले की लीपापोती की. स्थानीयों ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ने पुनर्वास का आश्वासन देकर ग्रामीणों को ठगने का काम किया है. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से जरूरी राहत कार्य नहीं होने पर सभी ग्रामीण एक रणनीति तैयार कर आंदोलन करेंगे.
रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी