पटना : ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुवर्स एजर द्वारा सुबह के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुवर्स स्कॉलर स्कॉलास्टिक इंस्टिट्यूट टेस्ट में सेट 2024 का आयोजन 14 जनवरी 2024 को होगा। मी सेट परीक्षा द्वारा विद्यार्थियों को सत्र 2024 25 के लिए पुरानी फीस पर नामांकन लेने का आखिरी सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। मी सेट परीक्षा से चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियों को कई प्रोत्साहन पुरस्कार जैसे लैपटॉप टैबलेट स्मार्टफोन स्मार्ट घड़ी मेडल वह सर्टिफिकेट दिए जाएंगे संस्थान द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 190 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
आपको बता दें कि जिसमें कक्षा पांचवी से कक्षा के (20), सातवीं कक्षा के (20), आठवीं कक्षा के (20), 9वीं कक्षा के (20), दसवीं कक्षा के (50) और 11वीं कक्षा के 40 विद्यार्थी शामिल होंगे। मेंस सेट में अब तक विद्यालयों में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई का 100 मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा। परीक्षा के लिए बिहार में पटना समेत पूरे 38 जिले में और झारखंड में भी कुछ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
मी सेट के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने राज्य भर के मेधावी परीक्षार्थियों के साथ प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा। मी सेट परीक्षा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुवर्स में नामांकन के उपरांत उनके प्रदर्शन के अनुसार छात्रवृत्ति निशुल्क शिक्षा व नि:शुल्क आवासीय सुविधा दी जाएगी। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल का कहना है कि मी सेट से चयनित मेधावी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करने हेतु मेंटर्स एजर अचीवर्स बैच में पढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
विद्यार्थियों को संस्थान के राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मी सेट के लिए पंजीयन फार्म संस्थान के सभी केंद्रों पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी www.mesat.mentorsedu.com पर भी ऑनलाइन पंजीकृत भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीयन शुल्क 100 रुपए देने होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र 9569668800 पर संपर्क कर सकते हैं।
कुमार गौतम की रिपोर्ट