Latehar Arrest : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो नक्सिलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में अजय कुमार उर्फ अजय गंझू और उपेंद्र यादव शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने अत्याधुनिक अमेरिकन राइफल सहित राइफल बरामद किया है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में गोलिया भी बरामद की गई है।

Latehar Arrest : बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और टीम के साथ बंदुआ जंगल में पहुंच गई। जंगल में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जंगल में पुलिस को देखते ही अपारियों ने फायरिंग शुरु कर दी।

इसी दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरु कर दी। सूचना है कि इस गोलीबारी में कुछ नक्सिलियों को भी गोली लगी है। पुलिस को भारी पड़ता देखकर अपराधी वहां से भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने इलाके से भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है।
Highlights

