Latehar breaking- बेतला नेशनल पार्क का निकटवर्ती गांव से हिरण के मांस के साथ दो गिरफ्तार

Latehar- बेतला नेशनल पार्क का निकटवर्ती गांव से हिरण के मांस के साथ दो लोगों का गिरफ्तारी की खबर आ रही है.

बताया जा रहा है कि वन विभाग को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक हिरण को मार कर   मांस का वितरण किया जा रहा है.  प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने बरवाडीह थाना प्रभारी के साथ छापेमारी कर हिरण का मांस, खाल, सिर, कुल्हाड़ी, तार और तराजू के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि 1974 में स्थापित भारत के सबसे पुराने टाईगर रिजर्व में से एक बेतला राष्ट्रीय पार्क को पहले पलामू टाईगर रिजर्व के नाम से जाना जाता था.  यहां बड़ी संख्या में बाघ, तेंदुआ, जंगली भालू, बंदर, सांभर, नीलगाय, मोर और चीतल आदि जानवर पाए जाते हैं. बेतला नेशनल पार्क अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए जाना जाता है, जहां आप विभिन्न वनस्पति प्रजातियों के साथ असंख्य जीव जन्तुओं को आसानी से देख सकते हैं.

आप चाहें तो यहां खूबसूरत देश और प्रवासी पक्षियों को देखने का भी मौका प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां खूबसूरत जलीय जीवों को भी यहां देख सकते हैं.

रिपोर्ट- गोपी

Valmiki Tiger Reserve- आम की महक से गांवों की ओर दौड़े आ रहे है भालू

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − five =