लातेहार उपायुक्त ने बन्धु तिर्की को पढ़ाया मतदाताओं का अंकगणीत

लातेहारः लातेहार उपायुक्त अबु इमरान और झारखंड कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उपायुक्त इमरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की को इलाके में मतदाताओं का अंक गणित समझा रहें है. बताते हैं कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, सीओ-डीसी भी मुसलमान हैं और आप भी मुसलमानों के वोट से ही जीत कर आये है. इसलिए आपका लौट जाना बेहतर है.

हालांकि बन्धु तिर्की ने उपायुक्त अबु रहमान को नसीहत देते हुए कहा कि वह इस तरह की बातें न करें. मैं आदिवासी समाज का नेता हूं और झारखंड की कौन कहे, असम तक जाना-पहचाना जाता हूं, फिर यह तो बालूमाथ है.

दरअसल लातेहार में करम डाल विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की डूबने से मोत हो गई थी. इस घटना के बाद बंधु तिर्की वहां मरहम लगाने पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने उनसे सरकारी सुविधाएं न मिलने की शिकायत की. इसके बाद बंधु तिर्की ने उपायुक्त को फोन लगाया. बताया जा रहा है कि फोन पर जो बातचीत हुई, वही क्लिप वायरल हो गई है.

22Scope News

इस वीडियो पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल्य शाहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खुद बन्धु तिर्की ने इस वीडियो की पुष्टि की है. सवाल यह है कि राज्य सरकार के लाइन पर चलते हुए राज्य के अधिकारी भी अब तुष्टिकरण की भाषा बोलने लगें है. अधिकारियों का काम सेवा करना है, न की हिन्दु मुसमान के नाम पर राजनीति करना. उपायुक्त बन्धु तिर्की को सलाह दे रहें है कि यह मुस्लिम बहूल इलाका है, सीओ और डीसी भी मुसलमान है और आप भी मुस्लिमों के वोट बल पर ही जीत कर आते है. उपायुक्त एक जनप्रतिनिधि को सात बच्चियों के दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर घटना स्थल नहीं जाने की सलाह दे रहें है. एक अधिकारी द्वारा इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है, राज्य सरकार इस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई कर एक नजीर पेश करे कि भविष्य में कोई भी अधिकारी इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल नहीं करे.

रधुवर शासन काल में अनुराग गुप्ता का भी वीडियो वायरल हो चुका है, भाजपा अपने गिरेबान में झांके- मनोज कुमार पांडे

जबकि, सत्ताधारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि इस विषय को देखने के लिए कार्मिक विभाग, मुख्य सचिव और अन्य पदाधिकारी है, मामले को राजनीतिक रंग नहीं ठीक नहीं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर शासनकाल में आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता का ऑडियो और वीडियो वायरल हो चुका है, लिहाजा भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए.

लातेहार डीसी ने युवक की मौत पर प्रकट किया शोक, भड़काउ पोस्ट नहीं डालने की चेतावनी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *