Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र स्थित ओरसापाट गांव में बुधवार की रात नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों को फूंक डाला और निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी मोहम्मद अयूब की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ramgarh Accident : चुटूपालू में रांची से पटना जा रही बस पलटी, तीन दर्जन से ज्यादा घायल…
Latehar : दस की संख्या में अचानक आ धमके अपराधी
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात करीब दस की संख्या में सशस्त्र नक्सली ओरसापाट गांव पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य जारी था। नक्सलियों ने सबसे पहले निर्माण स्थल पर खड़ी एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसके बाद उन्होंने एक अन्य वाहन को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन वह आंशिक रूप से ही जल पाया।
ये भी पढ़ें- Breaking : संदिग्ध आतंकवादी को एटीएस ने किया गिरफ्तार, विशेष अदालत में पेश…
जिसके बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य में मुंशी के रूप में कार्यरत मोहम्मद अयूब को अपने कब्जे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले अयूब की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसे गोली मार दी। गोली लगते ही अयूब की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर डटे रहे और फिर नारेबाजी करते हुए वहां से निकल गए।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जंगली हाथियों का कहर! एक व्यक्ति को पटककर मार डाला, दहशत का माहौल…
अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस सक्रिय हुई और महुआडांड़ थाना की टीम मौके पर पहुंची। एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस की विशेष टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है और नक्सलियों की तलाश के लिए आसपास के जंगलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Breaking : मार डाला रे महंगाई! झारखंड में बढ़ गई बिजली के दाम…
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नक्सली किस संगठन से जुड़े थे और उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। आशंका है कि यह हमला सड़क निर्माण कार्य में लेवी की मांग पूरी न होने के चलते किया गया हो। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : हिज्ब उत तहरीर से जुड़ा आईएम का पूर्व सहयोगी अमार यशार चढ़ा एटीएस के हत्थे…