Latehar News: लातेहार से बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर निकल के सामने आई है. बताया जा रहा है कि लातेहार के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी में एक बस पलट गई है. कयास लगाई जा रही है कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 25 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से ये लोग मेहमानी के लिए जा रहे थे. मगर खुशी देखते ही देखते मातम में बदल गई.
Latehar News: खुशी पल भर में बदली मातम में
बता दें, बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और बस को रिजर्व करके हंसी-खुशी छत्तीसगढ़ परिवार के पास जा रहे थे. इसी दौरान ओरसा घाटी में तीखी मोड पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे पूरी घाटी में चीख गूंज उठी. वहीं वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह दृश्य भयावह था. कयास लगाया जा रहा है कि इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
Godda News: जज की पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोलियां लगने से हालत गंभीर
Highlights

