Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

सरकार किसी की हो नहीं बदलती झारखंडियों की किस्मत, लूट हमारी नियति-अमित महतो

Jhariya– सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा है कि झारखंड में सरकार तो बदलता रहता है,

लेकिन झारखंडियों की किस्मत नहीं बदलती,  हर सरकार झारखंडियों को लूटने का काम करती है.

सरकार चाहे रघुवर दास की हो या अर्जून मुंडा की, बाबूलाल मरांडी की हो या हेमंत सोरेन की, झारखंडियों का लूट बदस्तुर

जारी रहता है, उनकी बेवसी नहीं जाती, उनकी हिस्सेदारी नहीं मिलती, एक बार चुनाव खत्म होते ही चुनावी घोषणा पत्र

को बाहर का रास्ता दिखला दिया जाता है.

झारखंडियों के साथ हकमारी कर दी जाती है, यही हमारी नियति है.

अमित महतो ने कहा कि सरकार ने धनबाद और बोकारो में भोजपुरी मगही को थोप कर झारखंड की जनता

को लड़वाने का काम किया है.

सरकार 1932 का खतियान लागू करे, तब ही यहां के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

सरकार अनाप-शनाप नियमों को लागू कर झारखंडियों के आत्म सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं करे.

अमित महतो ने हेमंत सरकार को  चेतावनी देते हुए कहा कि जिन सपनों के साथ झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन

का सत्ता तक पहुंचाया है, यदि उन सपनों को पूरा नहीं किया गया तो झारखंड की जनता हेमंत सरकार को सत्ता

से बाहर करने में देरी नहीं करेगी.

1932 का खतियान और भाषा को केन्द्र बना कर व्यापक जनआन्दोलन खड़ा किया जाएगा.

रिपोर्ट- अनिल 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe