रोहतास : पुल चोरी में विभाग के भी थे कुछ लोग, सिंचाई विभाग के एसडीओ समेत 8 गिरफ्तार- रोहतास
जिला के नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के अमियावर के पास बने पुल को
सिंचाई विभाग के एसडीओ के इशारे पर चोरी किया गया है.
रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र के अमियावर में चोरी की गई
लोहे के पुल अवशेष मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं चोरी में इस्तेमाल किया गया पोपलेन मशीन, गैस कटर, पीकअप वैन,
गैस सिलेंडर, नगदी 31 सौ रुपए भी बरामद किया गया. जबकि पुल के अवशेष भी बरामद किए गए.
इनके सहयोग से किया गया चोरी
रोहतास एसपी आशीष भारती ने जानकारी दी कि सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह तथा मौसमी कर्मी शिवकल्याण भरद्वाज के सहयोग से उक्त पुराना पुल के लोहे का चोरी किया गया. इन दोनों की निशानदेही पर अमियावर तथा अकोढीगोला आदि जगहों से घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया. आगे भी इसमें शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर कसा तंज
गौरतलब हो कि 6 अप्रैल 2022 को उक्त घटना का अंजाम चोरों ने दिए था. जिसके बाद मीडिया में आने पर विभागीय जेई ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था.
वहीं इस ख़बर पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर ट्वीट के माध्यम से तंज़ कसते हुए सुशासन सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जहां रोहतास पुलिस की किरकीरी के बाद 9 अप्रैल को रोहतास एसपी आशीष भारती ने दलबल के साथ पहुंच जानकारी हासिल करते हुए जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिए.
रिपोर्ट: दयानंद