रांची: सातवीं जेपीएससी पीटी का संशोधित रिजल्ट निकाले जाने के बाद अभ्यर्थियों और छात्र नेताओं का एक बड़ा वर्ग नाराज़ हो गया है. छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा है कि, अभ्यर्थियों की बस एक ही मांग है कि, इस परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. जबकि, जेपीएससी ने कोर्ट के निर्देश पर संशोधित रिजल्ट निकाल दिया है. इतना ही नहीं आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. ऐसे में जो छात्र फेल थे. अब उन्हें पास करके नई सूची में शामिल किया गया है. क्या वे इतने कम अंतराल में परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे. इतना ही नहीं जो परीक्षार्थी अब तक मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आयोग ने उन्हें फेल घोषित कर दिया है। इससे उनका मानसिक प्रताड़ना हुआ है. लिहाजा, भाषाई आंदोलन की तरह एक बार फिर से जेपीएससी के विरुद्ध आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
नया रिजल्ट जारी होने के बाद 4885 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रकाशित परीक्षाफल में सफल घोषित किए गए थे तथा वर्तमान संशोधित परीक्षाफल में भी सफल हुए हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन संशोधित परीक्षाफल में सफल घोषित हुए शेष अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
यह बिहार है जनाब, दूसरे परीक्षार्थी को सवाल का जवाब नहीं बताने पर छात्र पर हमला