22Scope News

भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 2 गंभीर रूप से... - 22Scope News

भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 2 गंभीर रूप से…

भूमि विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, 2 गंभीर रूप से...

मधेपुरा : मधेपुरा में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, एक पक्ष के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। दरअसल, मामला जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव का है। जहां बसंतपुर गांव के वार्ड संख्या-13 में जबरन खेत जोतने के दौरान जमकर लाठी डंडे से एक पक्ष के सचिन यादव और ब्रजेश कुमार प्रहार किया गया। जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बहरहाल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या-13 में खेत जोतने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने पहले तो बुजुर्ग की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव को लेकर बुजुर्ग का पुत्र पहुंचा तो उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित सचेन यादव ने बताया कि उनके खेत को ट्रेक्टर से जोता जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विरोधी अजय यादव, विजय यादव, ओमप्रकाश यादव, संजय यादव, प्रभाष यादव और रामेश्वर यादव सहित अन्य दर्जनों लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।

यह भी देखें :

हालांकि मारपीट का विडीओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडिओ फुटेज में मारपीट की तस्वीर साफ-साफ देख सकते हैं। वहीं इस मामले को लेकर शंकरपुर थानध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की घटित हुई है। पुलिस तत्काल विडिओ फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। बहरहाल, पीड़ित पक्षों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। आवेदन प्राप्त होते ही दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Matric की परीक्षा में फेल गुलनाज अब बन गई जज, ऐसा रहा सफर

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: