Monday, September 29, 2025

Related Posts

पंजाब में बन रही आप की सरकार, जानिए किस राज्य में बीजेपी बन रही लार्जेस्ट पार्टी

पंजाब में बन रही आप की सरकार, जानिए किस राज्य में बीजेपी बन रही लार्जेस्ट पार्टी

नई दिल्ली : पंजाब में बन रही आप की सरकार, जानिए किस राज्य में बीजेपी बन रही लार्जेस्ट पार्टी- उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है. इन पांचों राज्यों में मतगणना चल रही है. सुबह 11 बजे तक पांचों राज्यों में सभी सीटों पर रुझान आ गए हैं. इनके मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत से सरकार बना रही है. वहीं, पंजाब को आप 89 सीटों से ले जा रही है. गोवा और मणिपुर में बीजेपी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनती दिख रही है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी कमाल दिखा सकती है, उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं गोवा में अभी तक किसी को स्पष्ट बहुमत देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में सत्ता में आने में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए, इसके लिए नतीजे आने के पहले ही राजनीतिक पार्टियां कैलकुलेशन में लगी हुई हैं. बहुकोणीय मुकाबले के कारण चूंकि चुनाव के बाद का परिदृश्य आश्चर्य पैदा कर सकता है, इसलिए राजनीतिक दलों ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्यों में भेज दिया है और वे अन्य दलों को भी लुभा रहे हैं, ताकि यदि बाहरी समर्थन की जररूत पड़ी तो वे सरकार बनाने में अपने प्रतिद्वंद्वियों पर भारी पड़ें.

बता दें कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने यूपी में तो आम आदमी पार्टी ने पंजाब में मजबूत रुझान दिखाए. सुबह 11 बजे तक रुझानों में आप को पंजाब में बहुमत मिलता दिख रहा है. उधर, शुरुआती रुझानों में ही यूपी में बीजेपी काफी आगे चलने लगी थी. फिलहाल, रुझानों के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत लाती दिख रही है. हालांकि, यूपी में फिर भी समाजवादी पार्टी पिछली बार के मुकाबले सीटों की भरपाई करती दिख रही है.

बक्सर में सड़क हादसा : कार और बस की टक्कर में डॉक्टर समेत दो की मौत

रुझानों में सपा पिछड़ी लेकिन जोश बरकरार

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe