Sunday, August 10, 2025

Related Posts

हेमंत सरकार से डरी विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग: जगरनाथ

DHANBAD: एक दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

ने झारखंड सरकार के विधायकों और उनके करीबियों के यहां

इनकम टैक्स- इडी की रेड पर केंद्र सरकार और भाजपा पर भड़ास निकाला है.

उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकारी

और संवैधानिक मिशनरियों का दुरुपयोग कर रही है

लेकिन सरकार डरने वाली नहीं है. सरकार अपने

पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेगी.
इससे पूर्व सर्किट हाउस में जिले के डीसी- एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों संग बैठक की और विकास के कार्यों की समीक्षा की.
मौके पर मौजूद एमपीएल, हर्ल बीसीसीएल और इसीएल के सरकारी नॉर्म्स के अनुसार सीएसआर का कार्य करने का निर्देश दिया और 75 प्रतिषत स्थानीय एवं विस्थापित लोगों को नौकरी देने संबंधित निर्देश भी दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी जैसे सरकारी मशिनरी दुरुपयोग कर केंद्र सरकार डराने का काम कर रही है. बीजेपी हेमन्त सरकार के कार्यों से डरी हुई है.


गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा


वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक साथ 50 हजार पद सृजित किया गया है. 80 मॉडल स्कूल का उद्घाटन दिसम्बर तक होगा।निजी विद्यालयों के तर्ज पर बेहतर पढ़ाई होगी.
गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षकों को नहीं लगाया जाएगा. पूर्व में बंद किये गए स्कूलों को फिर से शुरू किया जा रहा है.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe