Sunday, September 28, 2025

Related Posts

रेलवे ने उच्च अधिकार समिति का किया गठन, अभ्यर्थियों की समस्याओं समिति देगी अपनी रिपोर्ट

Delhi– RRB NTPC परिणाम से असंतुष्ट छात्रों द्वारा कई स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी के बीच रेलवे ने छात्रों की समस्याओं पर विचार करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन कर किया है. अभ्यर्थी 16 फरवरी 2022 तक इस समिति के सामने अपनी शिकायत को रख सकते हैं. इसके लिए रेलवे ने एक मेल आईडी-rrbcommittee@railnet.gov.in जारी किया है.

छात्र 16.02.2022 तक अपनी शिकायत और सुझाव समिति को भेज सकते हैं.  इसका अध्ययन करने के बाद समिति  04.03.2022 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तूत करेगी.

इन निर्णयों के  मद्देनजर 15 फरवरी 2022 से शुरु होने जा रहा सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी) के दूसरे चरण के सीबीटी और 23 फरवरी को शुरु होने वाला सीईएन आरआरसी 01/2019 के प्रथम चरण के सीबीटी को स्थगित कर दिया गया है.

 

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe