Silli- मुरी थाना क्षेत्र में एक भौजाई के द्वारा देवर की हत्या करवाने की खबर आई है.
दरअसल दो दिन पहले शंकर महली की लाश मिली थी, मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. लाश मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर एक साथ कई एंगल से मामले की तफ्तीश शुरु की गयी.
तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर सुशीला महली को गिरफ्तार किया गया, पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली की मृतक शंकर महली द्वारा अपनी भौजाई सुशीला महली पर दबाव बना कर यौन शोषण किया जाता था. तंग आकर सुशीला ने नितीन महली को पांच हजार नगद और एक डिसमिल जमीन का लालच देकर शंकर महली का सफाया करने में सहयोग मांगा. उसके बाद दोनों ने मिलकर शकंर महली की हत्या कर दी. घटनास्थल पर पुलिस को एक गमछा और हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
रिपोर्ट- मुर्शिद
पति की हत्या कर नहर में फेंकने वाली कातिल पत्नी का राज आया सामने