गया : ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर लगेगा बॉडी वार्न कैमरा – अब बिहार के गया में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा लगेगा, ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गया जिले में इसका प्रयोग सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसके पीछे का मकसद यह है कि पब्लिक ट्रैफिक पुलिस-पब्लिक के साथ किस तरह का बर्ताव कर रही है यह इससे स्पष्ट हो सकेगा.
गया के ट्रैफिक डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर बॉडी वार्न कैमरा सोमवार को लगाया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों पर वाहन चालकों से न केवल नाजायज तरीके से पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे हैं, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार की भी लगातार शिकायतें मिल रही थी. अब इस कैमरे के माध्यम से सबकुछ मॉनिटरिंग की जा सकेगी. जवान और अफसरों की वर्दी पर कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखा जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी पर लगेगा बॉडी वार्न कैमरा
इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, ताकि वहां बैठे अफसर लाइव मॉनिटर करेंगे. फिलहाल गया जिले को अभी चार बॉडी वार्न कैमरा मिला है, जिसमें दो कैमरे नगर यातायात, दो कैमरे यातायात को दिया जाएगा. एक्सीडेंटल को कम करने के लिए स्पीड राडार मशीन आया है. खास बात यह है कि स्पीड रडार मशीन 500 मीटर की दूरी से ही पता लगा लेगा कि गाड़ी कितने की स्पीड से आ रही है. इसका भी प्रयोग सोमवार से शुरू हो जायेगा. जैसे ही ओवर स्पीड मशीन बताएगा उसके बाद फाइन शुरू हो जाएगा है. यह मशीन ज्यादातर एनएच की रोड पर प्रयोग किया जाएगा. स्पीड रडार मशीन से एक्सीडेंट में कमी आएंगी.
रिपोर्ट : राममूर्ति पाठक