नालंदा : नया साल दहलीज पर खड़ा है. लोग नए साल के आगमन का बेसब्री से इंतजर कर रहे हैं. नववर्ष के स्वागत के लिए तरह-तरह की प्लानिंग भी की गई है, लेकिन इस बार नए साल 2022 के आगमन का जश्न मनाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. पटना पुलिस ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव को देखते हुए विशेष सतर्कता बरत रही है.
बिहार सरकार ने सभी पार्कों और उद्यानों को पहले ही 2 जनवरी तक के लिए बंद करने की घोषणा कर दी है, ताकि ज्यादा भीड़ न जुटे. इसके साथ ही शराब पार्टियों को लेकर भी खास चौकसी बरती जा रही है. पटना पुलिस ने इसके लिए बकायदा अभियान चलाया हुआ है. शहर के हर होटल और लॉज को खंगाला जा रहा है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर, नालंदा, पावापुरी में पर्यटकों की सुविधा के लिए फिलहाल कुल 9 पर्यटक पुलिस की तैनाती की गई है. जहां इन पर्यटक पुलिस वाले पर्यटकों की हर परेशानी से अवगत होंगें. इसके साथ ही उन्हें प्रत्येक पर्यटक स्थल का सही रास्ता तथा हर सुविधा भी मुहैया कराएंगे. आप देख सकते हैं किस तरह से पर्यटक पुलिस की तैनाती के पूर्व पर्यटक थाने में प्रशिक्षण दिया गया है. जहां यातायात डीएसपी और राजगीर डीएसपी ने सभी को प्रशिक्षित कर पावापुरी, राजगीर, नालंदा पर्यटक स्थल पर भेज दिया है.
रिपोर्ट: रजनीश
गुरुचरण नायक से मिलने जा रहे बाबूलाल के काफिले को पहले पुलिस ने रोका, फिर जाने की दी अनुमति